रमज़ान के 10वें रोज़े पर 100 से ज्यादा मासूम फिलिस्तीनियों पर बरपा इज़राइल का क़हर, दुआओं की दरख्वास्त
2 min read
Israeli Zulm Palestine Bachon par
बताया जा रहा है कि बंदियों में जुड़वां भाई मोहम्मद और अहमद अबू (13 वर्ष) भी शामिल थे. जिन्हें कब्जे वाले इलाके में पहले कब्जे में लिया गया फिर बाद में गि’रफ्तार किया गया था जो रामल्लाह के पश्चिम में कफ़र निमा के गांव में उनके घर पर धावा बोलकर उन्हें गिरफ्तार किया गया था.
वहीं इससे पहले फ़िलिस्तीन के अतिग्रहण की 71वीं बरसी के मौके पर हजारों फिलिस्तीनियों ने बुधवार को इस कार्रवाई के विरोध में एक विशाल रैली निकाली गई थी.
फिलिस्तीनियों ने 1948 में इज़राइल की स्थापना के दौरान युद्ध के समय फिलिस्तीन की जमीन पर कब्जा जमा लिया गया था. जिसके खिलाफ विरोध जताने के लिए इसे नकबा दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है.
Continue Reading: 1 2