आर्मी की मोदी सरकार को चिट्ठी – सप्लाई किया जा रहा घटिया गो’ला-बारू’द’, हो रही दुर्घ’टनाएं
1 min read
Low quality Barud Indian Army
नई दिल्ली: भारतीय सेना ने घटिया क्वालिटी के गोला बारूद के चलते हो रहे हादसों पर चिंता जताते हुए सरकार को चिट्ठी लिखी है। बता दें कि यह गोला बारूद सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड (ओएफबी) से सप्लाई होते हैं। जिसमें टैंक, आर्टिलरी, एयर डिफेंस और बंदूके शामिल हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, सेना ने रक्षा मंत्रालय से कहा है कि बढ़ते हादसों की वजह से जानमाल के नुकसान के अलावा लोग घायल हो रहे हैं। इसके अलावा, उपकरणों को भी नुकसान पहुंच रहा है। सेना के मुताबिक, ये दुर्घटनाएं चौंकाने वाली दर से बढ़ रही हैं। सेना ने रक्षा सचिव (उत्पादन) अजय कुमार के सामने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री द्वारा गोला-बारूद की गुणवत्ता पर अपेक्षित ध्यान न दिए जाने को लेकर इस मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त की।
ओएफबी की देशभर में 41 फैक्ट्री हैं और उसका सालाना टर्नओवर लगभग 19,000 करोड़ रुपये का है। जो 12 लाख मजबूत सेना को हथियार और गोला बारूद सप्लाई करने का मुख्य स्रोत है।