यरूशलम सिर्फ फिलस्तीनियों का, इस पर इज़राइल का हक़ नहीं- मुफ़्ती अशफ़ाक़
1 min read
Quds day in India
इस अवसर पर तंज़ीम के प्रवक्ता कैसर ख़ालिद ने कहाकि मस्जिद अक्सा और फिलस्तीन का इस्लाम से ताल्लुक है और दुनिया के किसी भी हिस्से का मुसलमान यरूशलम पर जुल्म बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने विश्व समुदाय से अपील की कि वह इस्राइल पर दबाव डाले और क्षेत्र को फिलस्तीनियों के पक्ष में स्वतंत्र करे। मुफ्ती तसलीम रज़ा ख़ाँ ने कहाकि मस्जिद अक्सा इस्लाम के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण भाग है। यदि कोई भी व्यक्ति मस्जिद अक्सा के लिए आगे आता है तो यह निश्चित ही इस्लाम की सेवा है। उन्होंने कुद्स दिवस के मौक़े पर यरूशलम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहाकि यह शहर इस्लाम का पहला घर है। अब्दुल वाहिद ख़ान ने कहाकि मस्जिद अक्सा मुसलमानों के लिए पहला क़िबला है और इसका नाम क़ुरआन में भी दर्ज है। उन्होंने कहाकि यह मानने में उन्हें कोई हिचकिचाहट नहीं है कि मस्जिद अक्सा की स्वतंत्रता को अरब के तानाशाहों ने ख़तरे में डाला है।