रमज़ान – तुर्की का बड़ा कदम, फिलिस्तीन के बाद यमन में भिजवाया इफ्तार, सहरी और खाने का सामान
1 min read
Turkey Erdogan Help Palestinian and Yemen
बता दे , 1992 से यह ए’जेंसी ऐसे ही कार्यो को अंजाम देती आई है । वह तुर्की सर कार द्वारा संचालित होती है ।यह सहायता ए’जेंसी देश की तमाम विका सात्मक सहयोग की नीतियों को विदेशों में मौजूद जरूरतमंदों को जिम्मेदारी के साथ राहत सामग्री उन तक पहुचाने के लिए जिम्मेदार है । इन सबके बीच गा ज़ा प ट्टी में रह रहे जरूरतमंदों को सहायता ना’काबंदी प’ट्टी के बीच दी जाती है ।
आपको बता दे , तुर्की समय समय पर जरूरतमंद लोगों की मदद करता है ,वह विश्व मे मौजूद कई देशों के जरूरतमंदों तक यह राहत सामग्री पहुंचाता है। तुर्की के सदर ने हाल ही में इस्तांबुल में तुर्की की सबसे बड़ी मस्जिद में नमाज़ पढ़ी थी ,इसके बाद इस मस्जिद को आम लोगों के लिए खोल दिया गया था ।बता दे , तुर्की की सबसे बड़ी मस्जिद केमेलियो में 60 हज़ार से ज्यादा एक साथ नमाज अदा कर सकते है । तुर्की अपने देश के साथ साथ दूसरे गरीब मुल्कों को भी साथ लेकर चलता रहा है । हाल ही में तुर्की सदर रजब तैय्यब एर्दोगान की ख्याति पूरे विश्व मे तेजी से फैली है ।